India News(इंडिया न्यूज), Family Trip: गर्मियों में हर कोई अपनी फैमिली के साथ ट्रिप (Family Trip) प्लान करना चाहता है। अगर आप भी कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर घूमना चाहिए। जहां जाकर आप अपनी छुट्टियां एंजॉय तो करेंगे ही, पैसे भी ज्यादा खर्च नही होगा, मजा भी खूब आएगा और आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी। चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में-

देहरादून

फैमिली वैकेशन पर जाना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का ऑप्शन कैसे मिस कर सकते हैं।

यहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ आप एक्स्ट्रा एक्टिविटीज का लुत्फ अपने परिवार से साथ उठा सकते हैं।राजाजी नेशनल पार्क, मालदेवता वॉटरफॉल, मालसी डियर पार्क, सहस्त्रधारा और रॉबर्स केव।

शिमला

शिमला की खूबसूरती देखने के लिए आपके पास 3 दिन का समय होता है जिसमें आप पूरा ट्रिप कर लेते हैं और इन्हीं 3 दिनों में आप पूरा शिमला घूम लेते हैं शिमला में कुछ ऐसी खूबसूरत जगह है जहां शिमला जाकर आपको घूमना पसंद आएगा जैसे- कुफरी जू की सैर, माल रोड़, नारकंडा और काली बाड़ी मंदिर।

कश्मीर

बर्फ से ढकी वादियां, देवदार के पेड़ और सुहाना मौसम गर्मी में आपके लिए आनंद वाला पल दे सकता है। गर्मी की छुट्टियों में आप फैमिली के साथ कश्मीर का टूर प्लान कर सकते हैं, यह सबसे खूबसूरत समय में से एक होगा। कश्मीर में जगहों पर जाना बिल्कुल न भुलें। जैसे- गुलमर्ग और श्रीनगर।