इंडिया न्यूज़, Hollywood News (Los Angeles):
हॉलीवुड पॉपलुर एक्टर में शुमार टॉम क्रूज की फैन फॉलोविंग बहुत है। बता दें कि इंटरनेशनल स्टार का आज बर्थडे है। आज 3 जुलाई को सुपरस्टार अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। हालांकि टॉम को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
इतनी उम्र में भी उन्होंने खुद को इतना मेन्टेन किया हुआ है कि हर कोई उनको देखकर इंस्पायर हो जाता है। वहीं अपने फिल्मी करियर में टॉम क्रूज ने काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनको तीन प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुके हैं। वैसे टॉम अपने अफेयर्स, शादी और तलाक को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। वो 3 शादियां कर चुके हैं और उनकी कई गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।
लाइफ का सबसे बड़ा ब्रेक 1983 में फिल्म रिस्की बिजनेस से मिला था
tom-cruise
हॉलीवुड में करियर के शुरूआती दौर में टॉम क्रूज ने कुछ फिल्मों में छोटे रोल निभाए। इसके बाद उन्हें लाइफ का सबसे बड़ा ब्रेक मिला साल 1983 में फिल्म रिस्की बिजनेस से। इस फिल्म में लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। इस फिल्म में उनका अंडरवियर डांस हॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक डांसेज में गिना जाता है।
एक्टर की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्में जेरी मैग्वायर, मंगोलिया, बोर्न आॅन द फोर्थ आॅफ जुलाई, ए फ्यू गुड मैन, और मिशन इम्पॉसिबल सीरीज हैं। आज एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर टॉम क्रूज के लिए ट्विटर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाओं से भरा हुआ है।
फैंस उनके इस दिन को खास पोस्ट के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस ने उनके बारे में विशेष नोट्स साझा किए हैं और कुछ ने उन्हें ‘अब तक का सबसे महान सितारा’ भी कहा है। वहीं कुछ फैंस ने उनकी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कटरीना कैफ की हमशक्ल हैं ये मॉडल, तस्वीरें देख आप भी खा जाएंगे धोखा!
ये भी पढ़े : विजय देवरकोंडा की इस फीमेल फैंन ने अपनी बैक पर बनवाया एक्टर का टैटू, देखें वीडियो
ये भी पढ़े : भारती सिंह बर्थडे : संघर्षो में बीता कॉमेडियन का जीवन, ऐसे बनीं लाफ्टर क्वीन
ये भी पढ़े : कपिल शर्मा पर विदेशी कंपनी ने किया केस, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़े : एली अवराम ने डीप नेक वन पीस मोनोकिनी में दिखाया अपना टोंड फिगर, फैंस ने कहा, ‘लव यू ब्यूटीफुल’
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube