इंडिया न्यूज, मुंबई:
Fardeen Khan: मशहूर बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) 11 साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। इसके लिए वो जिम में खूब पसीन बहा रहे हैं और वापस फिट बॉडी की तलाश में हैं। अब फरदीन खान की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद सभी उनकी तारीफ में लगे हैं। तस्वीरों में एक्टर का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन (Transformation) देखने को मिल रहा है। फरदीन की कभी-कभार तस्वीरें सामने आती थीं, जिसमें वो काफी बढ़े हुए वजन के साथ दिखाई पड़ते थे। लेकिन अब उन्होंने वापस पहले की तरह शेप पा ली है।
Visfot में Fardeen के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे
दरअसल Fardeen Khan बीते गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म ‘Visfot’ के मुहुर्त पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स की अपील पर खूब तस्वीरों खिंचाई। आपको बता दें कि कभी अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं फरदीन खान। लेकिन इस बार के अपने जबरदस्त Transformation के चलते फरदीन काफी डैशिंग लग रहे हैं। अब उनके शानदार ट्रांसफॉर्मेंशन को देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है।
Fardeen Khan की अब कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर बॉलीवुड लवर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘Visfot’ में फरदीन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई वेनेजुएलियन फिल्म की हिंदी रीमेक हैं। अब देखना है कि फरदीन अपनी वापसी को कितना यादगार बना पाते हैं।
Read More: Happy Birthday Hema Malini ड्रीम गर्ल ने मनाया अपना 73rd Birthday
Connect With Us : Twitter Facebook