इंडिया न्यूज, मुम्बई:

Marvel: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दुनियाभर के फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस बीच मार्वल की नई सीरीज ‘मिस मार्वल’ से धमाकेदार जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इस बार ‘मिस मार्वल’ में बॉलीवुड ऐक्टर की एंट्री हुई है। ये ऐक्टर कोई और नहीं बल्कि फरहान अख्तर हैं। जी हां, फरहान अख्तर के ‘मिस मार्वल’ से जुड़ने की खबर फैंस को खूब एक्साइटिड कर रही है।

मिस मार्वल’ ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

Marvel

मिस मार्वल’ जून में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है और इससे पहले जानकारी सामने आ रही है कि फरहान अख्तर की भी इस सुपरहीरो सीरीज में धमाकेदार एंट्री हो गई है। फिलहाल फरहान अख्तर के रोल को लेकर मेकर्स ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि फरहान अख्तर गेस्ट स्टारिंग रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी फरहान अख्तर का इसपर रिएक्शन आना बाकि है। अगर ये खबरें सही निकली तो फरहान अख्तर का ये हॉलिवुड डेब्यू होगा।

मिस मार्वल की ये है कहानी

बता दें कि हाल में ही ‘मिस मार्वल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसे देखने के बाद इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये कहानी न्यू जर्सी की एक मुस्लिम पाकिस्तानी व अमेरिकी हाई स्कूल की स्टूडेंट कमला खान की है। कमला का सपना है कि वह कैप्टन मार्वल जैसा बने। इसी सपने और हकीकत को लेकर इस कहानी को बयां किया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, एक्टर के घर लगा बड़ी हस्तियों का तांता

यह भी पढ़ें : Aradhana Sharma ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, फैंस के दिल की बढ़ गई धड़कनें!

यह भी पढ़ें : Sonu Sood अब नेपाली लड़की के लिए बने मसीहा, एक्टर ने कहा, हम तो सिर्फ जरिया है

यह भी पढ़ें : Katrina Kaif विक्की कौशल के साथ स्वीमिंग पूल में रोमांटिक पोज देती नजर आई, देखें तस्वीर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube