India News (इंडिया न्यूज़), FDDI Admission 2024: कई लोग ऐसे हैं जो फुटवियर डिजाइनिंग में हाथ आजमा कर अच्छे पैसे कमा रहें हैं। अगर आप भी Foot Wear Designer बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह गुड न्यूज है। इस फील्ड में आप अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों हो सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आप फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट को चुन सकते हैं। इसमें आज यानी 25 अक्टूबर 2023 से यूजी और पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है। पंजीकरण एकेडमिक सेशन 2024-25 के यूजी और पीजी कोर्स के लिए किया जा रहा है। आवेदन के लिए फुटवियर डिजाइन एंड डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट – fddiindia.com. जा सकते हैं।

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास हो।
  • अधिकतम आयु सीमा 25 साल होनी चाहिए है। आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 से होगी।
  • पीजी कोर्स के लिए कैंडिडेट का यूजी पास होना अनिवार्य होना चाहिए।

फीस

यूजी और पीजी कोर्स के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी। इसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी  के लिए फीस 300 रुपये तय है।

चयन प्रक्रिया

  • एडमिशन के लिए एफडीडीआई एआईएसटी 2024 परीक्षा ली जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन इसी परीक्षा के लिए शुरू हो रही हैं।
  • एग्जाम पेन और पेपर मोड में होगा।
  • परीक्षा दो घंटे तीस मिनट की होगी
  • कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे।
  • 200 अंक  के होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग नहीं किए जाएंगे।
  • जान लें कि यह ऑल इंडिया सेलेक्शन टेस्ट है जो फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट आयोजित करता है।

यह भी पढ़ें:-