इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। बता दें कि निर्देशक ने ‘धूल का फूल’, ‘वक्त’ और ‘नया दौर’ जैसी कई यादगार फिल्मों को बनाया है। वहीं इन बीआर चोपड़ा का फैमिली बंगला काफी सुर्खियों में है। दरअसल, उनका ये मुंबई वाला बंगला बेच दिया गया है।
लगभग 1 एकड़ जमीन में फैला हुआ है बंगला
BUNGALOW
25,000 स्क्वायर फीट जमीन पर बना यह बंगला जुहू इलाके में लगभग 1 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसे 183 करोड़ रुपये में बेचा गया है। खबरों के अनुसार एक रियल एस्टेट डेवलपर ने बंगले को रवि चोपड़ा की पत्नी और बीआर चोपड़ा की बहू रेनू चोपड़ा से खरीदा है।
यह बने हैं बंगले के नए मालिक
एक रिपोर्ट के अनुसार, बीआर चोपड़ा के बंगले को के रहेजा कॉर्प ने 182.76 करोड़ में खरीदा है और कंपनी ने डील होने के बाद करीब 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। डेवलपर्स कथित तौर पर वहां एक प्रीमियम आवासीय परियोजना बनाने की योजना बना रहे हैं। घर सी प्रिंसेस होटल के सामने है, जहां से बीआर चोपड़ा अपना कारोबार किया करते थे।
BR-Chopra-JUHU-Bungalow
फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनका प्रोडक्शन हाउस घाटे में था
बता दें कि बीआर चोपड़ा ने ही ‘महाभारत’ टीवी शो बनाया था, जो काफी फेसम हुआ था। कहा जाता है कि फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनका प्रोडक्शन हाउस घाटे में चला गया था। वर्ष 2013 में उनके बेटे ने इस प्रॉपर्टी को कई लेनदारों से वापस साफ कराया था। खबरों में कहा जा रहा है कि जिस इलाके में बीआर चोपड़ा का बंगला है वहां की जमीनों का दर 60,000 से 65,000 रुपये प्रति स्क्वायर फिट है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !