Fino Payments Bank Share Listing

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: 

12 नवंबर को फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों की शुक्रवार को पहले दिन कमजोर शुरुआत हुई। शेयर बाजार में कंपनी की निगेटिव में लिस्टिंग हुई है और साथ मैं ही निवेशकों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा दरअसल, फिनो पेमेंट बैंक का 577 रुपये का शेयर 544.32 पर लिस्ट हुआ। बता दें कि फिनो पेमेंट बैंक ने 1,200 करोड़ रुपये आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 560-577 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था। कंपनी का आईपीओ 29 अक्टूबर को खुला जबकि दो नवंबर को बंद हो गया। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयरों का निर्गम शामिल था। कंपनी ने बताया था कि आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल बैंक के टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

Also Read :
How To Improve CIBIL Score 5 Smart Tips In Hind

क्या है कंपनी का कारोबार (Fino Payments Bank Share Listing)

फिनो पेमेंट बैंक एक फिनटेक कंपनी है जो कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी का फोकस डिजिटल और पेमेंट से जुड़ी सेवाओं पर है। कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए मार्च 2021 तक लगभग 43.49 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे, जिनकी वैल्यू 1.33 लाख करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की कुल आय 791.03 करोड़ रुपये थी।

(Fino Payments Bank Share Listing)

Connect With Us : Twitter Facebook