Fire Emanating From Borewell
इंडिया न्यूज, पन्ना:
मध्य प्रदेश के पन्ना जिला स्थित झुमटा गांव में एक बोरवेल से आग निकली रही है जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि प्रशासनिक टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को बोरवेल से दूर रहने के लिए सचेत किया है। बोरवेल से आग निकलने का कारण यहां ज्वलनशील गैस का होना बताया गया है।
दरअसल 15 दिन पहले ही पन्ना जिले के गांव झुमटा में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में पानी के लिए बोरवेल करवाया जा रहा था। लेकिन यहां पर ज्वलनशील गैस निकलने के कारण आग लग गई थी। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया था, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद देहरादून से एक टीम निरीक्षण करने आई थी और यहां पानी का परीक्षण कर सुरक्षा के नजरिए से बोर में बड़ी चिमनी लगवाई गई। इस चिमनी के ऊपर अभी भी आग निकलती दिख रही है।
Also Read : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई फ्री राशन योजना
Connect With Us : Twitter Facebook