दूर-दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
इंडिया न्यूज, पालघर:
बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 9/5 में शनिवार की अलसुबह एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है, जिसे कई घंटों के बाद काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 3 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद चारों तरफ आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस दौरान हुए धमाकों की आवाज से लोग भी सहम गए। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में केमिकल का ड्रम होने के कारण आग अधिक भड़की।
आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग में पहुंची, तुरंत विभाग से आधा दर्जन गाड़ियां मौका स्थल पर पहुंचीं और लगभग 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया। वहीं यह भी बता दें कि पिछले एक सप्ताह में इस औद्योगिक क्षेत्र में यह दूसरी दुर्घटना है। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्टरी में कोई कर्मचारी नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा जानी नुकसान हो जाता।