इंडिया न्यूज, Punjab News। Swine Flu : पंजाब के लुधियाना में स्वाइन फ्लू से अधिवक्ता व भाजपा नेता की मौत हो गई है। वे 46 साल के थे। जब उनको अस्पताल लाया गया तो उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
मृतक संदीप कपूर किचलू नगर में रहते थे। वह भाजपा के लीगल और लेजिस्लेटिव सेल के को-कन्वेनर थे। 17 जून को उन्हें एच1एन1 संक्रमित पाया गया। वे दयानंद मेडिकल कालेज ऐंड हास्पिटल में उपचाराधीन थे।
दो अन्य मरीजों का चल रहा इलाज
राज्य के एपिडेमियोलाजिस्ट डा. गगनदीप सिंह ग्रोवर ने बताया कि पंजाब में इस साल यह स्वाइन फ्लू से पहली मौत है। अस्पताल में अभी स्वाइन फ्लू के दो और मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है। मरीजों में एक की आयु 52 साल तो दूसरा 57 साल का है। दोनों की हालत में अभी सुधार बताया जा रहा है।
प्रोफाइलैक्टिक ट्रीटमेंट में नहीं पाया गया कोई संक्रमित
सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में आए तीनों मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण थे पाए गए थे। लुधियाना के सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह ने कहा कि संदीप कपूर के संपर्क में जो लोग भी आए थे उनका प्रोफाइलैक्टिक ट्रीटमेंट किया गया।
उनमें से किसी को संक्रमित नहीं पाया गया था। इन मरीजों में किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग को शक है कि कपूर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे।
क्या है स्वाइन फ्लू, कहां से आया?
2009 में स्वाइन फ्लू के केस पहली बार मेक्सिको में पाए गए थे। शुरू में स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही थे। लेकिन स्वाइन फ्लू मामूली फ्लू की तुलना में कई गुना खतरनाक होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में विश्व के कुल देशों में से 82 देश आज इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है।
एच1एन1 के नाम से भी जाना जाता है स्वाइन फ्लू
स्वाइन इन्फ्लूएंजा को स्वाइन फ्लू, हॉग फ्लू और शुकर फ्लू भी कहा जाता है। 2009 में जन्मे इस संक्रमण को एक अन्य नाम एच1एन1 वायरस फ्लू से भी जाना जाता है। स्वाइन फ्लू एक प्रकार का सांस का रोग है जो इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण क्या हैं
स्वाइन फ्लू के लक्षण आमतौर पर साधारण फ्लू के जैसे ही होते हैं, परन्तु अगर इन्हे नजरंदाज किया जाए तो ये प्राणघातक साबित हो सकते हैं।
- तेज बुखार
- सूखी खांसी
- सिरदर्द
- कमजोरी और थकान होना
- मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द और बदन दर्द
- पेट दर्द के साथ दस्त
- उल्टी और मतली
- गले में खरास
- छींक आना
- नींद न आना
- भूख कम लगना