Argentina vs France Final Live Score: मैच में पहले हाफ का खेल खत्म हुआ. इसमें अर्जेंटीना ने दो गोल दागकर अपना दबदबा बनाए रखा. टीम के लिए पहला गोल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से किया. जबकि दूसरा गोल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा. पहले हाफ में फ्रांस की टीम एक भी बार गोल का प्रयास नहीं कर सकी. जबकि अर्जेंटीना ने गोल के लिए 6 बार प्रयास किया. इसमें से 3 शॉट ऑन टारगेट रहे.