इंडिया न्यूज़ (रांची, Chevening Marang Gomke Jaipal Singh Munda Scholarship): झारखण्ड के पांच छात्रों को हर साल इंग्लैंड में पढ़ने का मौका मिलेगा, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्स एलिस की मौजूदगी में यह करार रांची में हुआ.

इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम को “हेवेनिंग मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप” नाम दिया गया है। इसके तहत इंग्लैंड में पढ़ने की चाहत रखने वाले अनुसूचित जाति /जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को यह मौका दिया जाएगा.

ब्रिटिश राजदूत अलेक्स एलिस का ट्वीट 

इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल पांच विद्यार्थियों को तीन शैक्षणिक वर्ष के लिए चुना जाएगा, पढ़ाई का पूरा खर्ज राज्य सरकार, विदेश राष्ट्रमंडल, और विकास कार्यालय ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा उठाया जाएगा.

झारखण्ड बहुत खूबसूरत

इस अवसर पर ब्रिटिश राजदूत अलेक्स फिलिप ने कहा की झारखण्ड की वादियां बहुत खूबसूरत है। यहाँ निवेश की असीम संभावनाएं है। उन्होंने झारखण्ड में हो रहे उच्च शिक्षा के कार्यो को सराहा.

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की, झारखण्ड का युवा प्रतिभावान और मेहनती है। गरीबी इन प्रतिभावों के आड़े नही आये इस लिए यह स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है.