Follow Home Remedies For Weak Hair
कमजोर बालों के लिए अपनाएं घरेलू उपाय
इंडिया न्यूज ।
Follow Home Remedies For Weak Hair बालों पर हेयल क्लर्ड करने की वजह से आपके बालों मे रूखापन,कमजोरी व नमी कम हो गई है तो आप हमारे द्वारा बताएं गए चीजों के घोल लगाने से इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा । आज के समय में महिलाएं अपने लुक में बदलाव लाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। इसी क्रम में हेयर कलर करवाना बेहद आम हो गया है।
उन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हेयर मास्क आपके बालों का भी ख्याल रखते हैं और हेयर पर मौजूद कलर को फेड या हल्का भी नहीं करते हैं।
अंडे और शहद का करें प्रयोग Follow Home Remedies For Weak Hair
कई बार ज्यादा हेयल क्लर्ड लगाने की वजह से आपके बाल रूखें और कमजोर हो जाते है । जिसकी वजह से धीरे -धीरे आपके बाल झड़ने भी लग जाते है । बालों की कमजोरी व रुखेपन को दूर करने के लिए अंडे और शहद के मिश्रण का प्रयोग कर सकते है । यह आपके बालों को मजबूज करेंगे । वहीं बालों मेंं नमी बनाकर रखेंगे बल्कि यह एंटी आक्सीडेंट से भी भरपूर होता है ।
use of egg and honey
मिश्रण बनाने की विधि Follow Home Remedies For Weak Hair
एक कटोरी में दो अंडों तोड़कर डालें।
अब आप अच्छी तरह तब तक मिलाते रहे जब तक कि व्हाइट और यॉक पूरी तरह से मिक्स न हो जाए।
अब इस मिश्रण में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इसे भी अच्छी तरह मिला लें ।
अब इसे अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से कवर कर दें।
करीबन 30 मिनट के बाद इसे धो लें।
केले और दूध का प्रयोग Follow Home Remedies For Weak Hair
बालों के रुखेपन और कमजोरी को दूर करने के लिए आप केले और दूध के मिश्रण का भी प्रयोग कर सकते है । केले और दूध का मिश्रण ना केवल आपकी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है,बल्कि यह आपके बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। खासतौर से, अगर आपके कलर्ड हेयर है तो आप एक सिल्की और शाइनी हेयर पाने के लिए आप इस हेयर मिश्रण का इस्तेमाल बेहद आसानी से कर सकती हैं।
use of banana
प्रयोग करने की विधि Follow Home Remedies For Weak Hair
सबसे पहले एक पके हुए केले को बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लीजिए।
अब इसमें एक बड़ा चम्मच फुल क्रीम मिल्क डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
अब इस ब्रश की मदद से अपनी स्कैल्प व हेयर पर लगाएं।
करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
आधे घंटे के बाद अपने बालों को वॉश कर दें।
मेयोनीज हेयर मास्क Follow Home Remedies For Weak Hair
मेयोनीज को कुछ लोग अपनी डाइट में शामिल करने से डरते हैं। लेकिन इसे आप अपने कलर्ड हेयर को अधिक चमकदार, सिल्की बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एक भीनी-भीनी महक पाने के लिए एसेंशियल आयल की कुछ बूंदों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
प्रयोग करने की विधि Follow Home Remedies For Weak Hair
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच फुल-फैट मेयोनीज लें।
यदि मेयोनीज की गंध आपको परेशान करती है तो इसमें लैवेंडर एसेंशियल आॅयल की कुछ बूंदे शामिल करें।
अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अंत में बालों को शैम्पू कर लें।
अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो भी आप इस हेयर मास्क का बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
Follow Home Remedies For Weak Hair
Connect With Us : Twitter Facebook