(इंडिया न्यूज़, Former Managing Director of ‘Bharat Pe’ Ashneer Grover said): अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ‘भारत पे’ के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर अभी फिर से चर्चा में आ गए। इस बार वह अलग ही वजह से सुर्खियों में है। बता दें, कलर्स टीवी शो बिग बॉस शुरू हुए करीब 2 महीने हो गए है। शो को अच्छी-खासी टीआरपी मिल रही है।

बिग बॉस मेकर्स शो को अच्छा बनाने के लिए कुछ न कुछ ट्विस्ट लेकर आते ही रहते है। ऐसे में बिग बॉस किसी न किसी वजह से खबरों में बना रहता है। लेकिन इस बार बिग बॉस अलग ही वजह से चर्चा में है। बता दें, अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल, अशनीर ग्रोवर न कहा, ‘मुझे आप कभी भी उस शो में नहीं देखोगे, उस शो में सिर्फ फेलियर्स (हारे हुए) जाते हैं, सक्सेसफुल लोग नहीं। एक वक्त था जब मैं उस शो को देखा करता था, लेकिन मुझे लगता है कि अब वो बासा हो गया है। उन्होंने मुझे अप्रोच किया था, लेकिन मैंने माफी मांग ली कि ऐसा नहीं होगा।’ इसी के साथ बातचीत में अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा, ‘हां लेकिन अगर वो मुझे सलमान खान से ज्यादा फीस देंगे तो मैं सोच सकता हूं।’

इसके अलावा शार्क टैंक इंडिया के बारे में सवाल पर हंसते हुए अशनीर ने कहा, जबकि दूसरे सीजन में वो नजर नहीं आएंगे।’ आपको बता दें कि कार देखो के को- फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं इस समय भी वह सुर्ख़ियों में हैं.