कैबिनेट प्रवक्ता बंडूला गुणावर्धने ने मंगलवार को कहा श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे छिपे नहीं हैं और उनके सिंगापुर से देश लौटने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, गुणावर्धने ने कहा कि गोटबाया राजपक्षे औपचारिक चैनलों के माध्यम से सिंगापुर गए थे और यह कहना सही नहीं था कि वह छिपा रहे थे। राजपक्षे 13 जुलाई को श्रीलंका से मालदीव के लिए रवाना हुए और एक दिन बाद मालदीव से सिंगापुर पहुंचे।