मुंबई के बोरीवली के साईबाबा नगर में गीतांजलि बिल्डिंग नाम की चार मंजिला इमारत ढह गई। वहीं , इसके बावजूद कहीं कोई फंसा तो फायर ब्रिगेड चेकिंग कर रही है। दमकल की 8 गाड़ियां, 2 बचाव वैन, 1 त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 3 एम्बुलेंस मौके पर।