इंडिया न्यूज़, मुंबई:
संगीत नाटक अकादमी और पद्मभूषण से अलंकृत पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन कल मंगलवार को हो गया था। वे 84 साल के थे और किडनी की समस्या से जूझने के चलते डायलिसिस पर थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है।

वहीं देश के दिग्गज संतूर वादक और फिल्म संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार आज दोपहर लगभग 2:30 बजे मुंबई में होगा। बता दें कि उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं उनकी अंतिम विदाई में बॉलीवुड सेलेब्स भी श्रद्धाजंलि देने पहुंचे है।

ये सेलेब्स आए नजर

अमिताभ-जया बच्चन सहित ये सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे

महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। बिग बी ने शिवकुमार शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बेटे राहुल शर्मा व अन्य परिजनों को सांत्वना दी। वहीं अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने पंडित शिवकुमार शर्मा के निवास पर पहुंचकर उन्हें नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की।

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने माथा टेक कर पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने माथा टेक कर पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर गायिका इला अरुण ने पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

मशहूर गायिका इला अरुण ने पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को ढांढस बंधाया

उन्होंने संतूर की मधुर तान से दुनियाभर में अपने ढेरों फैन्स बना लिए थे। उनकी संतूर की तान भारत से लेकर विदेशों तक में सुनाई दी। उन्होंने देश-विदेश के कई इंटरनेशन फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना योगदान दिया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !