Categories: Live Update

G-20 Delhi: पांच सितारा होटलों को ठुकरा रहे राष्ट्राध्यक्ष, सामने आई चौंकाने वाली वजह

India News (इंडिया न्यूज़), G-20 Delhi: G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के फाइव स्टार होटलों ने अपने किराये को 5 से 10 गुना बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी को देखते हुए कई देशो के राष्ट्राध्यक्ष फाइव स्टार होटलों में ठहरने के बजाय अपने उच्चायोग या दूतावास को तरजीह दे रहे हैं। यह भी एक कारण बताया जा रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था भी है।

28 होटलों की भेजी गई थी सूची

पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध और इससे पहले आए कोविड-19 महामारी का समय देखें ते कई गुना पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। जिस कारण पश्चिमी देशों में महंगाई बढ़ गई। पश्चिमी देशों में महंगाई का दौर अब भी जारी है। दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन की मीटिंग में, कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से दिल्ली व गुरुग्राम के करीब 28 आलीशान होटलों की सूची G-20 सदस्य देशों को सौंपी गई है, ताकी वे अपनी पसंद के होटल में G-20 सम्मेलन के दौरान ठहर सकें।

लेकिन, 5 से 10 गुना महंगे होटलों में कई बड़े बड़े देशों के राष्ट्रध्यक्ष ठहरने से कतराने लगे हैं। G-20 सदस्य देशों में से दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने तो अपने उच्चायोग या दूतावास में ही ठहरने का फैसला किया है। किसी खास बैठक के लिए जरूर एक होटल बुक करा लिया है। यंहा तक की एक देश के राष्ट्राध्यक्ष ने तो अपने लिए होटल में सामान्य कमरा बुक किया है।

होटलों में नहीं रुकना चाहते कई राष्ट्राध्यक्ष

कुछ देश ऐसे भी है जिन्होंने होटलों में कमरे की बुकिंग काफी ज्यादा बुकिंग की है।  इसमें राष्ट्राध्यक्ष के लिए सुइट के साथ अन्य लोगों के लिए कमरा, बिजनेस मीटिंग के लिए बैंकवेट हाल की भी बुकिंग की है। एक पंचतारा होटल में प्रबंधन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि कई राष्ट्राध्यक्षों के होटल में नहीं रुकने या सामान्य कमरा बुक कराना यह मामला चौंकाने वाला है, जबकि महंगा होने के बावजूद दिल्ली व गुरुग्राम के होटलों में रुकने की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही हैं।

कई देशों को दी गई 30% तक छूट

एक अधिकारी ने बताया कि महीनों पहले जी-20 सदस्य देशों के उच्चायोग या दूतावास के लोग होटल देख रहे थे और इस क्रम में मोलभाव भी खूब किया गया। जिस देश ने ज्यादा कमरे बुक किए उसे हमने 30% तक छूट दी, अगर कोई देश एक ही सुइट या सामान्य कमरा ले रहा है तो हमे उसमें ज्यादा कुछ करने की गुंजाइश नहीं थी।

अधिकारियों के पास होटलों में रुकने का भत्ता कम

कई देशों व संस्थानों के अधिकारियों के सामने अपने लिए होटल में रूकने तक का संकट है। चूंकि उन अधिकारियों का एक दिन का भत्ता कम है जो की होटलों में कमरे लेने के लिए पर्याप्त नहीं है। भारत सरकार की तरफ से इन्हें एनसीआर के छोटे होटलों में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े-

Itvnetwork Team

Recent Posts

देवेन्द्र झाझरिया ने Delhi Half Marathon को बताया वैश्विक संदेश, बोले –106 देशों की पुष्टि, भारत पहली बार करेगा World Para Athletics की मेज़बानी

Delhi Half Marathon:देवेन्द्र झाझरिया दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पैरा एथलेटिक्स…

3 days ago

Delhi Half Marathon में पीआर श्रीजेश का प्रेरणादायक संदेश: “खुद को चुनौती दो”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर देश के जाने-माने पूर्व हॉकी…

3 days ago

Delhi Half Marathon में आशीष सूद और कपिल मिश्रा का बड़ा बयान: “खेलों से बनेगा नया भारत”

Delhi Half Marathon: दिल्ली हाफ मैराथन की 20वीं वर्षगांठ पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष…

3 days ago