India News (इंडिया न्यूज़),G-20 Security Delhi Metro: G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के लिए दिल्ली को चारो तरफ से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली के चप्पे-चप्पे व जमींन से लेकर आसमान तक निगरानी में रखा गया है। G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो स्टेशन के 3 दिनों तक VVIP रूट और मूवमेंट के कारण गेट बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक G-20 की सुरक्षा के कारणों से 8,9,10 सितंबर को सुरक्षा के कारणों से दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनो के गेट आम नागरीको के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे।
आवाजाही इन स्टेशनों पर पूरी तरह से रहेगी बंद
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक भीकाजी गामा प्लेस, मुनिरका, मोती बाग, आईआईटी, आरके पुरम और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन से आवाजाही नहीं हो सकेगी। इन साबो के अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है। और खान मार्केट, धौला कुआं, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है।
दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशन के 69 गेट रहेंगे बंद
G-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने 39 दिल्ली मेट्रो स्टेशन के 69 गेट बंद रखने का फैसला किया है। DCP ने दिल्ली मेट्रो के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को जो चिट्ठी लिखी है उसमें नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और नार्थ डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले 39 मेट्रो स्टेशन के कुल 69 गेट बंद रहने की जानकारी दी है। पत्र में लिखा है कि G-20 समिट के समय सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली मैट्रो के अलग अलग स्टेशनो के इन गेटों को बंद रखा जाएगा।
इन स्टेशनो के गेट रहेंगे बंद
G-20 समिट को लेकर दिल्ली में 3 दिन की छुट्टी घोषित की गई है, बैंक, दफ्तर समेत सभी संस्थान बंद रहेंगे। जरूरी और आकस्मिक सेवाओं के लाने लेजाने पर रोक नहीं होगी, मेट्रो के जिन स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे वो आपको बतातें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक
कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा
खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा
जंगपुरा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा
लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,2,3,4 बंद रहेगा
हौजखास मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2 और 4 बंद रहेगा
आश्रम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा
मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा
बाराखंबा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,3,4,5 और 6 बंद रहेगा
इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 रहेगा बंद
पालम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3 और 4 बंद रहेगा
आईटीओ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 बंद रहेगा
उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा
लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा
इसी तरह से दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2, 4 और 5 बंद रहेगा
इन मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गेट खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Score Updates: बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ रद्द