India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Sharma, Ganesh Chaturthi: मुंबई सहित पूरे देश भर में गणपति का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र अगर कोई बनता है तो वह मुंबई के लालबाग के राजा। जी हां लालबाग के राजा के गणपति का दर्शन करने के लिए मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश-विदेश से तमाम भक्त आते हैं और श्रद्धा से दर्शन करते हैं। इतना ही नहीं दर्शन करने के बाद वह श्रद्धा से चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। लेकिन चढ़ावा इतना कि आप सुनकर देखकर हैरान हो जाएंगे। जी हां क्योंकि वह भक्ति में इतने लीन हो जाते हैं इतने डूबे रहते हैं गणपति बप्पा के लिए वह चढ़ावा चढ़ाने में जरा सा भी संकोच नहीं करते और हर साल अपने चढ़ावे में वृद्धि करते रहते हैं।

अब तक चढ़ा एक करोड़ से अधिक का कैश

इस साल भी यही देखने को मिल रहा है कि भक्तों ने बप्पा के सामने अपनी झोली खोल दी है और खुलकर खुले मन से वह चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। अगर हम सिर्फ दो दिनों की बात करें तो अब तक गणपति बप्पा को एक करोड़ से अधिक का कैश चढ़ावे के रूप में चढ़ चुका है चढ़ावे के रूप में। साथ ही 382.03 ग्राम सोना और करीबन 1 किलो 200 ग्राम चांदी का चढ़ावा चढ़ चुका है।

अभी 8 दिन बाकी

अब आप समझ सकते हैं कि लालबाग के राजा से कितना प्रेम कितनी श्रद्धा भक्तों की है। हर साल भक्तों की संख्या तो बढ़ती ही है लेकिन खुले दिल से वह चढ़ावा भी बढ़ चढ़कर चढ़ाते हैं। और हर साल। चढ़ावे में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। और यही कारण है कि हर साल लालबाग के राजा का भंडार और बढ़ता ही जा रहा है। अभी तो आपके सामने। सिर्फ दो दिनों का ही आंकड़ा आया है अभी तो 8 दिन बाकी हैं। आप समझ सकते होंगे की अगले आठ दिनों में भक्तो द्वारा और भी चढ़ावा चढ़ाया जायेगा जिससे हर साल की तरह इस साल भी रिकॉर्ड टूटेगा।

दूसरे दिन 6 लाख से अधिक का कैश

आपको बता दें की इस साल लालबाग के राजा को पहले दिन भक्तो ने 42,00,000 रुपये कैश में चढ़ाए। तो वहीं सोना 198.550 ग्राम और चांदी 5440 ग्राम चढ़ाया। जब दूसरे दिन दान की पेटी खोली गई तो इसमें और भी बढ़त देखी गई। दूसरे दिन कैश 60,62,000 रुपये चढ़ावे में मिले तो वहीं सोना 183.480 ग्राम और चांदी 6222 ग्राम भक्तो ने चढ़ाए।

Also Read:-