India News(इंडिया न्यूज), Abhishek Sharma, Ganesh Visarjan: लायंस क्लब ऑफ माहिम शांतिनिकेतन पालघर में गणेश विसर्जन जुलूस के लिए जाने वाले भक्तों को वड़ापाव का महाप्रसाद बांटा गया। लायंस क्लब ऑफ माहिम शांतिनिकेतन, लायंस क्लब ऑफ पालघर, लायंस क्लब ऑफ सफाले और लायंस क्लब ऑफ तारापुर के अधिकारियों और सदस्यों ने इस महाप्रसाद के लिए स्वेच्छा से भाग लिया।
गणपति बप्पा को विसर्जित करने वालो के लिए खाने- पीने की व्यवस्था
एक तरफ जहां भक्त गणपति बप्पा को विसर्जित करने के लिए अपने-अपने घरों से निकल पड़े और दूर-दूर तक कई जगहों पर खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होती है वैसे में कुछ ऐसे लोग सामने आते हैं जो श्रद्धा भाव से भक्तों की सेवा करते हैं और उनके लिए चाय नाश्ता वडा पाव जैसे व्यवस्था करते हैं। इसी तरीके से मुंबई सहित अन्य इलाकों में इसकी व्यवस्था की गई थी ताकि जो भी भक्त गणपति बप्पा को विसर्जित करने जा रहे हैं या उनके दर्शन करने आ रहे हैं अगर उन्हें भूख लगी है या नाश्ता करना चाह रहे हैं तो वह आसानी से नाश्ता कर सकते हैं।
स्वयंसेवी संगठनों ने मुफ्त में की खाने- पीने की व्यवस्था
मुंबई के पास पालघर जिले में लाइंस क्लब द्वारा बड़े पैमाने पर इसकी व्यवस्था की गई जिसमें साफ देखा गया कि भारी पैमाने पर लोगों को मुफ्त में वड़ा पाव वितरित किया गया। इसी तरीके की व्यवस्था मुंबई के तमाम हिस्सों में भी देखने को मिली मुंबई सेंट्रल की बात करें, ग्रांट रोड, लालबाग ऐसे तमाम इलाके देखने को मिले जहां पर तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा ऐसे मुफ्त में खाने-पीने के सामग्री की व्यवस्था किया गया था ताकि किसी को कोई भी तकलीफ ना हो।
यह भी पढ़ें:-
- खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर उगला जहर, क्रिकेट विश्व कप को लेकर दी धमकी
- पटना हुआ शर्मसार, 12 साल की मासूम के साथ बर्बरता, कांपती जुबान में सुनाई आपबीती