इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gangubai’s song Jab Saiyaan released : फिल्म का सॉन्ग ढोलीड़ा की शानदार सफलता के बाद अब मंगलवार को फिल्म का दूसरा गाना जब सैंया आए शाम को रिलीज हो चुका है। एक्ट्रेस आलिया भट्टी की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज तैयार हो गई है। दिल को छु लेने वाले इस सॉन्ग में अभिनेता शांतनु माहेश्वरी का परिचय कराया गया है। 2 मिनट 47 सेकेंड के इस सॉन्ग में आलिया और शांतनु बेहद ही रहस्यमयी केमिस्ट्री दिख रही है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी शानदार आवाज में गाया है।

ए. एम तुराज द्वारा लिखे इस सॉन्ग संजय लीला भंसली ने कंपोज किया है। इस गाने की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग की वीडियो शेयर की। आपके लिए गंगू के हृदय का एक अंश प्रस्तुत कर रही हूँ।’ बता दें, जब सैंया से पहले गंगूबाई काठियावाड़ी का सॉन्ग ढोलीड़ा रिलीज किया गया था। इस सॉन्ग में आलिया जबरदस्त गुजराती डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं, जो फैंस को काफी पसंद आया। इस सॉन्ग की वीडियो पर कई बॉलीवुड कलाकार अपनी वीडियो बना कर रीक्रिरिएट कर रहे हैं।

गंगूबाई की कहानी Gangubai’s song Jab Saiyaan released

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में आलिया गंगूबाई को वैश्यावृति के काम में धकेलने से लेकर उनके राजनीतिक सफर को दर्शाती हुईं नजर आएंगी। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। ये फिल्म 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आलिया का वर्कफ्रंट Gangubai’s song Jab Saiyaan released

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो आलिया भट्ट इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में साउथ के स्टार जूनियार एनटीआर और रामचरण के साथ लीड सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं।

आरआरआर एक पीरियड फिल्म है, जो दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। साथ ही अभिनेता अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी रणवीर सिंह के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

READ MORE :Doctor Strange in the Multiverse of Madness Trailer Released: मल्टीवर्से का कांसेप्ट होगा क्लियर, वांडा की ईविल साइड आएगी नजर

READ MORE : Karishma Kapoor Shared Video Of Her Dad: पिता रणधीर कपूर के 75वें जन्मदिन पर शेयर किया कुछ ऐसा वीडियो, देखे

READ MORE : Bachchan Paandey First Look: नए लुक में अक्षय दिख रहे है गुंडे के किरदार में; 18 फरवरी को ट्रेलर करेंगे साँझा

READ MORE : Deadpool in Doctor Strange in the Multiverse of Madness: देखे वायरल तस्वीरें जिससे लगता है डेडपूल भी नजर आएंगे फिल्म में

Connect With Us : Twitter Facebook