इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Pornography Case) पोर्न फिल्म मामले में फंसी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गहना वशिष्ठ को अग्रिम जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने कहा कि मामले का मुख्य आरोपी राज कुंद्रा पहले से ही जमानत पर है। शीर्ष अदालत ने गहना वशिष्ठ की ओर से पेश वकील की इस दलील को स्वीकार किया कि वह पहले ही ऐसी ही दो एफआईआर के कारण 133 दिनों तक हिरासत में रही है। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन उन्हें जांच में सहयोग करना होगा।।
बता दें कि गहना वशिष्ठ हमेशा ही अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। गहना वशिष्ठ पर अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए महिलाओं को धमकाने, जबरदस्ती करने और लालच देने का आरोप है। गहना वशिष्ठ की मुश्किलें लगातार बढ़ रही थीं। इस केस में गिरफ्तारी के डर से गहना वशिष्ठ ने अग्रिम जमानत याचिका के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां सत्र न्यायालय और बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का हक में फैसला आने के बाद गहना ने राहत की सांस ली।