कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद आज जम्मू में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि हाल ही में आजाद ने कांग्रेस से लगभग पांच दशक पुराना नाता तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार आजाद दिल्ली स्थित अपने आवास से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। जम्मू की सैनिक कालोनी में अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम है। जम्मू की सैनिक कॉलोनी में अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम है। आजाद करीब 10.30 बजे जम्मू के सतवारी स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वह पार्टी के नाम का भी ऐलान करेंगे।