इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Yash Pandit Wedding Photo: टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में अब टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में पुलकित की भूमिका निभा रहे यश पंडित (Yash Pandit) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से 22 जनवरी के दिन शादी कर ली है। बता दें कि इस वेडिंग की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। फोटो में यश पंडित (Yash Pandit) और महिमा मिश्रा की जोड़ी शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं।
(Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Yash Pandit Wedding Photo) फैंस इस कपल को सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में लगातार बधाई दे रहे हैं
फैंस ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ की है। बता दें कि अपनी शादी में लाल जोड़े में महिमा बहुत खूबसूरत लग रही थी। वहीं दूसरी ओर यश एक सफेद शेरवानी और धोती में खूबसूरत लग रहा थे, जिसे उन्होंने लाल पगड़ी और दोशला के साथ जोड़ा था। वहीं यश पंडित और महिमा मिश्रा की शादी के रिसेप्शन की फोटोज भी सामने आई हैं। जहां जोड़े को अपनी रिसेप्शन आउटफिट से चकाचौंध करते देखा जा सकता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Yash Pandit
इस मौके पर महिमा ने एक खूबसूरत पेस्टल गुलाबी रंग की सिल्वर सीक्विन वाली लहंगा चोली पहनी थी और सब्यसाची की ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया था और यश पंडित भी नीले रंग के पैंटसूट में बिल्कुल डैपर लग रहे थे। यश पंडित और महिमा मिश्रा की शादी होने के बाद फैंस इस कपल को सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में लगातार बधाई दे रहे हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook