India News (इंडिया न्यूज़), Gold And Silver Panipuri: पानीपुरी सुनते हीं हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। लोग अक्सर चटपटे खट्ठे-मिट्ठे पानी के साथ गोलगप्पे खाना पसंद करते हैं। हालांकि वक्त के साथ पानीपुरी के साथ बदलाव भी किया जा रहा है। कुछ लोग इन बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं वहीं कुछ पानीपुरी पर रहम करने की बात कह रहे हैं। इन दिनों एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पानीपुरी खाने का नए तरीके ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें अहमदाबाद में पानीपुरी बेचने वाले भईया गोलगप्पे को नए टेस्ट देते नजर आ रहे हैं। पुरी के अंदर चटपटे आलू और पानी की जगह पर मेवे और ठंडई डालकर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सर्व करने का तरीका थोड़ा हटके हैं। इसमें सोने और चांदी की वर्क चिपकाकर ग्राहकों को परोसा जा रहा है। हालांकि हाईजीन के मामले में ये पानीपुरी आम गोलग्प्पों से हटकर है। इसमें कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता भी डाला गया है। साथ ही शहद का जायका दिया गया है।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
पानीपुरी के सौकीनों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग इसे नया आइडिया बता रहे हैं। तो कुछ लोग इसे खाने के साथ मजाक बताया है। इस वीडियो को यूजर द्वारा काफी देखा जा रहा है। साथ ही कांमेंट भी भर कर आ रहे हैं। एक यूजर ने मजाक बनाते हुए कहा कि आप बता दो इसे खाना है या तिजोरी में रखना है। वहीं दूसरे ने कहा कि इसे फ्री खाना भी टॉरचर है। वीडियो पर कई तरह के कॉमेंट देखे जा सकते हैं।