India News (इंडिया न्यूज़),Government Job: सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए कर रहे है तैयारी तो ये खबर आपके लिए है। जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने स्टेट जूनियर इंजीनियर सर्विसेज एग्जाम 2023 का निर्देश जारी किया है, जिसके माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद भरे जाने हैं। जिसके लिए उम्मीदवार आज यानी 14 अक्टूबर से पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं बता दें कि, आवेदन जमा करने के लिए 3 नवंबर तक का मौका दिया जाएगा। वहीं इच्छूक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर इससे संबंधित पूरी जानकारी ले सकते है।

जानिए क्या है योग्यता

जारी निर्देश के अनुसार बता दें कि, इंजीनियरिंग से डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकेंगे। वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आयोग ने एक और भर्ती का नोटिफकिशन जारी किया है, जिसके तहत पशु चिकित्साधिकारी पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

ये भी पढ़े