Govt Job In AIASL : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में निकली भर्ती, 277 पदों के लिए करें आवेदन
इंडिया न्यूज नई दिल्ली :
Govt Job In AIASL: अब सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) में अलग-अलग कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिसके लिए आवेदन भी मांगे गए है। यहां हम आपको बता दें कि यह भर्ती कान्ट्रैक्ट बेसिस होगी। ग्राउंड स्टाफ के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2022 रखी गई है।
इसके लिए आपको आवेदन ईमेल के जरिए करना होगा। इस बारे में आप वेबसाइट http://www.aiasl.in पर जाकर भी अधिक जानकारी ले सकते हैं।
पद का नाम कुल पद (Govt. Job In AIASL)
डिप्टी टर्मिनल मैनेजर -1
डिप्टी आफिसर रैंप -3
आॅफिसर एडमिन -4
आफिसर फायनेंस -5
जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक -2
जूनियर एग्जीक्यूटिव पैक्स -8
कस्टमर एजेंट -39
रैंप सर्विस एजेंट -24
हैंडीमैन -177
कुल पद : -277
यह रहेंगी योग्यता शर्तें Govt. Job In AIASL
- डिप्टी टर्मिनल मैनेजर-18 साल का अनुभव और ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- ड्यूटी आफिसर रैंप- 12 साल का अनुभव एवं ग्रेजुएट होना जरूरी।
- जूनियर एग्जीक्यूटिव- 9 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक।
- कस्टमर एजेंट-सीनियर कस्टमर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ आइएटीए में डिप्लोमा। जबकि जूनियर कस्टमर एजेंट पद के लिए 12वीं पास और एक साल का अनुभव होना चाहिए।
- यूटिलिटी कम रैंप ड्राइवर- कक्षा 10वीं पास होना और हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का अनुभव होना जरूरी है।
- जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक्निकल- मैकेनिकल, आटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में से किसी एक में स्रातक डिग्री।
- रैंप सर्विस एजेंट- मैकेनिकल, आटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रानिक्स या आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- आफिसर एडमिन- एचआर या पर्सनल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए होनी चाहिए।
आफिसर फाइनेंस-इंटर चार्टर्ड अकाउंटेंट या एमबीए फायनेंस में किया होना चाहिए। Govt. Job In AIASL
Also Read: इस बंगाली ब्यूटी ने एक बार फिर चलाया अपने हुस्न का जादू, इस मुख्यमंत्री की हैं फेवरेट सांसद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube