India News (इंडिया न्यूज), नई दिल्ली: क्या आप एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. तो आपका इंतजार अब खत्म हो सकता है. जानकारी के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards -BIS) ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. इन पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को बेहतरीन सैलरी पैकेज दिया जाएगा. जानते हैं क्या है योग्यता.
यहां करें आवेदन
भारतीय मानक ब्यूरो ने इस भर्ती अभियान के तहत यंग प्रोफेशनल्स के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने का ऐलान किया है. अगर आप भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है.
इस भर्ती अभियान के जरिए Bureau of Indian Standards ने यंग प्रोफेशनल्स के कुल 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
जरूरी योग्यता
सबसे जरूरी है कि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों से अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए. ध्यान रहे कि उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
चहन प्रक्रिया
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस और फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही उन्हें लिखित मूल्यांकन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर 2 साल के लिए की जाएगी.
इतनी होगी सैलरी
आपको बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो में यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर चयन हो जाने के बाद. अभ्यर्थियों को हर महीने सैलरी के तौर पर 70,000 रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों विकल्प, जानें इसके लिए किस कोर्स का करें चयन