Greta launched 4 New Electric Scooters 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वीकल्‍स की ओर जा रहे है। इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने चार नए ई-स्कूटर लॉन्च कर दिये है इन ई-स्कूटर के नाम इवेस्पा, हार्पर, हार्पर ZX और ग्लाइड है इसी के साथ कंपनी ने इनकी प्राइस 60 हजार से 92 हजार तक तय किया है।

बैटरी ऑप्शन (Greta launched 4 New Electric Scooters)

कंपनी के अनुसार, स्कूटरों की नई रेंज “बेस्ट-इन-क्लास आराम और बेहतर परफॉर्मेंस देती है।” निर्माता के अनुसार, ग्रेटा के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ग्राहक  V2 (Lithium+48V), V2+ (Lithium+60V), V3 (Lithium+48V), और V3+ (Lithium+60V) इन चार बैटरी विकल्पों में से किसी को भी चुन सकते हैं।

चार घंटे में होंगे चार्ज (Greta launched 4 New Electric Scooters)

कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर की बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा।

क्या है खासियत (Greta launched 4 New Electric Scooters)

इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में डेटाइम रनिंग लाइट, ईबीएस, रिवर्स मोड, ATA सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलता है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि इनमें सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज के साथ बेहद कंफर्टेबल राइडिंग और शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 48 वॉल्ट/60 वॉल्ट को लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ई-स्कूटर के लिए बैटरी पैक चुनने का ऑप्शन भी दे रही है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर को 0 से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा।

Also Read : How To Make Healthy And Tasty Sandwiches जानिए किस तरह के सैंडविच हो सकते है हेल्दी और टेस्टी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube