इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज,(GRSE Recruitment 2022 ) : गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई)टेक्निशियन,सुपरवाइजर सहित विभिन्न 58 पदों पर भर्ती करने जा रहा हैं । जिसके लिए उम्मीदवार 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं । सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (आईटी)- स्नातक के साथ ही कंप्यूटर / आईटी / नेटवर्किंग आदि में न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक / कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक या समकक्ष हो । वहीं स्नातक और डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा में 60% अंक या समतुल्य सीजीपीए बीसीए/बीसीएस में जो लागू हो । अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देखें ।
जीआरएसई पदों के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2022 (23:59 बजे तक)
जीआरएसई भर्ती 2022 पदों के लिए रिक्तियों का विवरण
कुल पद -58
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (आईटी) -01
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (फाइनेंस) -01
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (लीगल) -01
इंजन टेक्निशियन (एस -1 ग्रेड) (मैकेनिकल) -05
इंजन टेक्निशियन (एस-1 ग्रेड) (इलेक्ट्रिकल)-03
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (मैकेनिकल)-09
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (इलेक्ट्रिकल) -06
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (पेंट टेक्नोलॉजी)-01
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (सिविल) -01
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (नेवल आर्किटेक्ट)-03
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) -01
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (एडमिन और एचआर) -04
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (मटेरियल मैनेजमेंट) -01
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (फामेर्सी)-04
डिजाइन असिस्टेंट (एस-1 ग्रेड) (मैकेनिकल) – 08
डिजाइन असिस्टेंट (एस-1 ग्रेड) (इलेक्ट्रिकल)- 06
डिजाइन असिस्टेंट (एस-1 ग्रेड) (सिविल)- 03
जीआरएसई भर्ती के लिए उम्मीदवार की निर्धारित पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड) (आईटी)- स्नातक के साथ ही कंप्यूटर / आईटी / नेटवर्किंग आदि में न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक / कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक या समकक्ष ।
स्नातक और डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा में 60% अंक या समतुल्य सीजीपीए बीसीए/बीसीएस में जो लागू हो।
पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें ।
जीआरएसई भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
जीआरएसई भर्ती के दौरान पदों के लिए इच्छुक और योग्य उमीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक कर सकते हैं ।
Read More: मध्यप्रदेश के स्कूलों में गेस्ट टीचरों के पदों पर निकलीं भर्ती, जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube