चंडीगढ़ में आज जीएसटी परिषद की बैठक हो रही है। परिषद की यह 47वीं बैठक है और केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल हयात में चल रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर धर्म पाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी बैठक में मौजूद हैं। कुल 120 लोग बैठक में मौजूद हैं।