Gulzaar Chhaniwala Pittar Song
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
हरियाणवी इंडस्ट्री में अब बहुत नए नए बेहरीन कलाकार यहाँ उभर रहे है। ऐसे एक ऐसे ही युवा और पॉपुलर सिंगर है Gulzaar Chhaniwala सिंगिंग के साथ साथ गाने लिखते भी है और डायरेक्ट भी करते है। Gulzaar Chhaniwala का वास्तविक नाम Ashish Sharma है। वह हरियाणा के भिवानी जिले में रहते हैं। Gulzaar Chhaniwala को बचपन से ही गाने का बोहुत शौंक है। इनके गाने Youtube पर Top Trending में आते है और इनके सभी videos पर millions में views आते है
Gulzaar Chhaniwala First Song ” FAAD FAAD” को 30 Aug 2018 को online release कर दिया गया था। यह गाना Youtube पर बहुत ही popular हुआ था। गुलज़ार ने हाल ही में कुछ दिन पहले माहि गौर से शादी कर ली। और वह दोनों अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं।
अब बात करते हैं उनके नए गाने की जो अभी 2 दिन पहले आया है। गाने का टाइटल “पित्तर” है। केवल 2 दिन में ही इस गाने को 1.9 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। और उनका यह सांग ट्रेंडिंग में चल रहा है। गाने की शुरुआत दो लड़कों के लड़ने के साथ ही ब्लैक गाड़ियों के आगमन साथ होती है।
इसके बाद गुलजार ब्लैक ऑउटफिट के साथ को क्रीम कलर के कोट में नज़र आते हैं। उनके इस गाने में कच्चे बादाम का भी जिक्र किया गया है।उनके इस गाने पर दो दिन में ही अनेक रील्स सामने आयी हैं।
Read More: Beast Box Office Collection Day 1 फिल्म ने तमिल में बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!