इंडिया न्यूज, मुंबई:
Guru Randhawa Liked Bhojpuri Star Pawan Singh New Song: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह नया गाना ‘याद आती नहीं’ आज कल सुर्खियो मे है। जी हां, आजकल पवन सिंह की चर्चाएं बॉलीवुड से लेकर पंजाब की गलियों में भी होने लगी हैं। अभी हाल ही में पवन सिंह और म्यूजिक कम्पोजर व प्रोड्यूसर सलीम सुलेमान ने साथ मिलकर एक प्यारी कंपोजेशन तैयार की थी, जिसके बोल हैं ‘याद आती नहीं’।जो इस समय यूट्यूब पर 57 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 60 हजार से लाइक हासिल कर चुका है।
बता दें इस गाने का एक छोटा सा भाग बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म जगत के एक्टिंग और सिंगिंग के बेताज बादशाह गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया हैं और लिखा ‘भाई यू रॉक आॅलवेज @सलीम मर्चेंट सर नाइस कंपोजेशन’। इस बात से अंदाज लगाया जा सकता हैं कि पवन सिंह का रुतबा अब भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बढ़ता जा रहा है।
‘याद आती नहीं’ यह हिंदी गाना सलीम सुलेमान के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और यह सांग ट्रेडिंग म्यूजिक चार्ट में 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। पवन सिंह के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी भोजपुरी जगत से अभी तक किसी ने नहीं की है। इस इमोशनल म्यूजिक वीडियो को सलीम सुलेमान ने तैयार किया है। गाने का म्यूजिक कमाल का है, जो कि श्रद्धा पंडित के लिरिक्स के साथ दिल में दस्तक दे रहा है। वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Read More: Lara Dutta Birthday मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस आज मना रही है अपना बर्थडे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube