गुरुग्राम में आग लगने से एक बड़ा हादसा हुआ है यहां पर एक गोदाम में आग लगने की वजह से तीन बसें जल गई है। इस भीषण आग की वजह से आसमान में चारों तरफ काला धुआं ही धुआं हो गया। आग लगने की जानकारी के तुरंत बाद दमकल केंद्रों से लगभग आधा दर्जन गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई।
कहाँ हुआ हादसा?
यह हादसा गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर पानी की टंकी के गोदाम में लगी आग की वजह से हुआ। शीतला माता मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े 11:30 बजे की यह घटना घटी। गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर स्थित पानी की टंकी के गोडाउन में आग लगने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
बसों के वर्कशाप तक जा पहुची आग।
तेज हवा के कारण आग गोदाम के नजदीकी निजी बसों के वर्कशाप तक जा पहुची ओर वहां खड़ी निजी बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। वर्कशाप के स्टाफ ने बसों में लगी आग के बाद बसों को वहां से हटाना शुरू किया और लगभग 7 बसों को सही सलामत बाहर निकाल लिया लेकिन 3 बसें फिर भी आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गईं।
ये भी पढ़े– Health Tips: हार्ट को हेल्दी रखने और ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को पुरा करने के लिए जरुर करें इन चीजो का सेवन।