Hair Color Will Stay Like This For a Long Time : अगर आपके बाल सुंदर और आकर्षक होंगे तो आप अधिक खूबसूरत और स्मार्ट दिखेंगे। कई लोग बालों को आकर्षक बनाने के लिए हेयर कलर करवाने के लिए बड़े-बड़े सैलून्स में हजारों रूपए खर्च करते हैं। इतने पैसे खर्च करने के बाद भी कई बार कुछ गलतियों की वजह से हेयर कलर जल्दी फेड हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि हेयर कलर लंबे समय तक टिका रहे तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें।
सल्फेट फ्री शैम्पू लगाएं (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
बालों को कलर करने के बाद सही शैम्पू का चुनाव जरूरी होता है। कलर्ड हेयर में नॉर्मल शैम्पू की जगह सल्फेट फ्री शैम्पू और कलर प्रोटेक्ट शैम्पू का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से हेयर कलर जल्दी फेड नहीं होगा।
प्रोटीन मास्क लगाएं (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
बालों को कलर करवाने के बाद उनकी ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका हेयर कलर लंबे समय तक बना रहे तो हफ्ते में एक बार शैम्पू करने से एक घंटे पहले हेयर मास्क जरूर लगाएं। इसके लिए आप प्रोटीन हेयर मास्क लगाएँ तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि प्रोटीन रूखे और बेजान बालों को रिपेयर करने में मदद करता है।
दो-तीन दिन तक शैम्पू ना करें (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
हेयर कलर कराने के 2-3 दिन बाद तक बालों में शैम्पू नहीं करना चाहिए। कलर कराने के बाद हेयर क्यूटिकल्स खुले होते हैं। ऐसे में अगर आप बालों में शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं तो हेयर कलर फेड हो जाता है। बार-बार बालों को शैम्पू करने से बालों का नेचुरल Oil खत्म होने लगता है। इसलिए कलर कराने के बाद कम से कम 72 घंटे तक बालों में शैम्पू ना करें।
गर्म पानी से बाल ना धोएं (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
चाहे कलर करवाया हो या नहीं, बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। गर्म पानी से बाल धोने से बाल खराब हो जाते हैं। वहीं अगर आपने हेयर कलर करवाएं हैं तो गर्म पानी से बाल धोने से बालों का कलर जल्दी उतर जाता है। इसलिए कलर करने के बाद बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं।
बार-बार शैंपू ना करें (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
अगर आपने हेयर कलर करवाएं हैं और आप हर रोज बाल धोती हैं तो इस आदत को छोड़ दें। आप जितना अधिक शैम्पू करेंगी, बालों से कलर उतना जल्दी निकल जाएगा। इसलिए एक हफ्ते में 2-3 बार ही शैम्पू करें। ऐसा करने से आपके बालों का कलर लंबे समय तक टिका रहेगा।
हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
हेयर कलर करवाने के बाद हेयर स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर और कर्लर का इस्तेमाल ना करें। इसकी हीट से आपके बालों से नेचुरल मॉइश्चर छिन जाता है और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए अगर चाहते हैं कि बालों का कलर लंबे समय तक बरकरार रहे तो इन स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें।
सूरज की किरणों से बचाएं (Hair Color Will Stay Like This For a Long Time)
सूरज की किरणों से भी बालों को नुकसान पहुंचता है और हेयर कलर जल्दी फेड हो जाता है। हेयर कलर करवाने के बाद जब भी आप बाहर निकलें तो हैट या स्कार्फ का इस्तेमाल जरूर करें। इससे बालों को सूरज की किरणों से सुरक्षा मिलेगी और बालों का हेयर कलर जल्दी फेड होने से बच जाएगा।
Hair Color Will Stay Like This For a Long Time
Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ
Connect With Us : Twitter Facebook