Hansika Motwani: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि हंसिका अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हाल ही में हंसिका ने अपनी सगाई की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें सोहेल कथुरिया पेरिस में प्रपोज करते नजर आए थे। दोनों की प्रपोज़ल फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके फैंस फोटोज़ पर जमकर बधाइयां दे रहें हैं। बता दें कि सोहेल कथुरिया मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं और ये उनकी दूसरी शादी होगी।

सोहेल कथुरिया की पहली शादी में शामिल हुई थी हंसिका मोटवानी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की सगाई की कुछ फोटोज़ के साथ-साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के होने वाले पति की पहली शादी की फोटोज़ और वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे हंसिका भी नज़र आ रहीं हैं। पूरी शादी के इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी इंजॉय करती दिख रहीं हैं। इस वीडियो में सोहेल के प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर वेडिंग तक में हर जगह हंसिका मोटवानी नज़र आ रही हैं।

2016 में हुई थी सोहेल कथुरिया की पहली शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका के होने वाले हसबैंड सोहेल कथूरिया ने साल 2016 में रिंकी नाम की एक लड़की से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इस शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कुछ फ्रेंड्स भी मौजूद थे, जिसमें से एक हंसिका भी थीं। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया है।

कौन है सोहेल कथुरिया

सोहेल कथुरिया मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। सोहेल का टेक्सटाइल का बिजनेस हैं, जो 1985 से गारमेंट्स का एक्सपोर्ट करते आ रहे हैं।

जयपुर के 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरें

ये कपल राजस्थान के जयपुर में स्थित मुंडोता किले में शादी के सभी फंक्शन आयोजित करेगा। बताया जा रहा है कि ये कपल 4 दिसम्बर को जयपुर में शादी रचाने जा रहें हैं और ये शादी काफी रॉयल होने वाली है।

हंसिका ने टीवी से की थी करियर की शुरुआत

हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके फैंस उनकी फोटोज़ को काफी पसंद करते है। बता दें कि हंसिका को टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से खास पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी काम किया था। छोटे पर्दे पर काम करने के बाद हंसिका ने फिल्मों में भी काम किया।