(इंडिया न्यूज़, Hansika Motwani is going to become a bride, know whom she will marry): फिल्म ‘कोई मिल गया’ फेम एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बांधने जा रही है। बीते कुछ दिन से सोशल मीडिया पर हंसिका की शादी की खबरें वायरल हो रही थी। अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो एक्ट्रेस 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचाने वाली है. हालांकि उनके बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो सोहेल कथौरिया है।

हंसिका मोटवानी की शादी के डिटेल के बारे में उनके फैंस जानना चाहते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का उत्सव 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक जयपुर में होगा। शादी जयपुर के मुनडोटा फोर्ट एंड पैलेस में है। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। हर दिन हर फंक्शन के लिए एक थीम और ड्रेस कोड होगा, जिसमें डर्बी से लेकर पेस्टल रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा।

आपको बता दें, हंसिका मोटवानी की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। 2 दिसंबर को सूफी नाइट है और उसके बाद अगले दिन मेहंदी और संगीत। परिवार वालों के लिए एक पोलो मैच का आयोजन किया गया है। 4 दिसंबर की शाम शादी होगी और उसी दिन सुबह में हल्दी की रस्म होगी। शादी के बाद एक कैसीनो थीम पार्टी भी लिस्ट में है।

जानें कौन है दूल्हा?

हंसिका मोटवानी के दूल्हे के नाम से अभी पर्दा नहीं हटा है। उनके एक क्लोज फ्रेंड ने बताया है कि वो अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर रही है, जिसे वो कुछ सालों से डेट कर रही है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो बिजनसमैन सोहेल कथौरिया से शादी कर रही है। दोनों काफी अच्छे दोस्त है.