India News (इंडिया न्यूज), Hardik-Natasha: हार्दिक और नताशा को लेकर आए दिन कोई ना कोई नई खबर सामने आती ही रहती है। ऐसे में उनके तलाक की अफवाह लगातार बढ़ती जा रही है। वही इस बीच अब उनके करीबी दोस्त ने तलाक को कंफर्म करते हुए कुछ बातें बताइए है।
- हार्दिक-नताशा का रिश्ता टूटा?
- दोस्त ने इस बात से दी कंफर्मेशन
क्या है हार्दिक-नताशा के रिश्ते की सच्चाई Hardik-Natasha
हार्दिक-नताशा की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह क्रिकेट और बॉलीवुड का मेल है। कुछ समय से दोनों के बीच अनबन की बात सामने आ रही थी और अब तलाक को लेकर भी खबरें सामने आने लगी है। T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया लेकिन उसके बावजूद भी हार्दिक की पत्नी ने किसी भी तरीके का रिएक्शन नहीं ददिया है। जिसके बाद से अब एक बार फिर से इन दोनों के रिश्ते पर सवाल उठने लगे हैं। Hardik-Natasha
Monsoon Fever और Dengue में क्या है अंतर? जानें कौन सी बीमारी से है जान का खतरा
करीबी दोस्त ने किया कंफर्म
दोनों की तलाक की खबरों के बीच अब उनके करीबी दोस्त ने इस बात को कंफर्म करते हुए कुछ बातें शेयर की हैं। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक नताशा और हार्दिक पैचअप की मुड में बिल्कुल भी नहीं है। अभी दोनों के रिश्ते में गिले सिरवे बढ़ते जा रहे हैं। कपल के दोस्तों ने बताया कि क्रिकेटर की कुछ गलतियों से नताशा नाराज है लेकिन वह पति के साथ पैचअप करने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं है।
नताशा हार्दिक की दोस्त ने कहा देखिए कोई नहीं जानता कि आने वाले समय में क्या होगा लेकिन मौजूदा स्थिति के अनुसार हार्दिक और नताशा के बीच सुलह नहीं हो पा रही है। शायद दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो चुका है हालांकि हार्दिक नताशा ने अब तक इस चीज को लेकर चुप्पी साधी हुई है।
पॉपुलर इंडियन पॉप आइकन Usha Uthup के दूसरे पति का हुआ निधन, इश कारण से गई जान
धूमधाम से रचाई थी शादी
हार्दिक-नताशा ने साल 2020 में सादगी से शादी की थी। शादी के बाद कपल के घर बेटे का जन्म हुआ, इसके बाद 2023 में उन दोनों ने धूमधाम से अपनी शादी को निभाया। जिसकी तस्वीर और वीडियो काफी वायरल भी हुई थी।