India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Pandya Divorce: वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद पूरा देश खुशी में डूबा हुआ है। फैंस से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई इस जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दे रहा है। वहीं हार्दिक पांड्या के भी आंसु छलक उठे। लेकिन गौर करने वाली बात है कि उनकी पत्नी नताशा पर इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। कुछ समय पहले हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें शुरू जोरो शोरो पर थी और अब नताशा का टीम इंडिया की जीत पर कोई पोस्ट ना आना तलाक के अफवाह को हवा दे रहा है।

Juhi Chawla की सास ने रद्द किए थे एक्ट्रेस शादी के 2000 निमंत्रण, घर पर करवाया था ये काम

हार्दिक के सपोर्ट में नताशा

तलाक के खबरों से पहले नताशा लगातार हार्दिक के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही थी। इसके साथ ही टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस मैदान में भी दिखाई देती थी। लेकिन t20 वर्ल्ड कप के दौरान एक्ट्रेस की परछाई भी मैदान में नहीं देखी। इस बार नताशा ना तो हार्दिक ना ही टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए दिखाई थी और ना ही उन्होंने किसी तरह का समर्थन पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Hina Khan Cut Hair: कीमोथैरेपी के दौरान हिना ने कटवा दिए बाल, वीडियो में दिखा रोती हुई मां का बुरा हाल

नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने नहीं दी बधाई

नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरें तब शुरू हुई जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति के उपनाम के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया इसके अलावा उन्होंने हार्दिक के साथ की सारी तस्वीर डिलीट कर दी। नताशा की इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ बस वही तस्वीर थी जिसमें वह दोनों अपने बेटे अगस्त के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे। इन सब के अलावा खबरों में तेजी तब बड़ी जब 4 मार्च को नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने किसी तरह की कोई बधाई नहीं दी।

और अब जब टीम इंडिया के भारत वापसी पर पूरा देश झूम रहा है। इस बीच नताशा की तरफ से किसी तरह का रिएक्शन नहीं देखने को मिला है। हालांकि एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शादी की 15वीं सालगिरह, Sakshi Dhoni ने इस तरह दी पति को बधाई