India News(इंडिया न्यूज),Haryana Job: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। यह भर्ती अनुबंध के तहत की जानी है। इसके लिए ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। इस भर्ती के लिए 46 हजार से ज्यादा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट ने आवेदन किया है।
कितने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट ने आवेदन किया?
इन पदों के लिए 6000 पोस्ट ग्रेजुएट और 40000 ग्रेजुएट ने आवेदन किया है। इसके अलावा आवेदन करने वाले 1.2 लाख उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 12वीं पास की है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की ओर से 5 हजार सफाई कर्मचारियों के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए सिर्फ 15 हजार रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे।
क्या होगा काम?
जानकारी के अनुसार इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और इमारतों के साथ-साथ कूड़ा-कचरा भी साफ करना होगा। खास बात यह है कि इस नौकरी में नियुक्ति गृह जिले में ही दी जाएगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की तिथि 06 अगस्त 2024 से शुरू होकर 22 अगस्त को समाप्त हो गई थी। इन पदों के लिए योग्यता 18-42 वर्ष और आठवीं पास रखी गई थी।
पेशाब में दिखाई देने लगते हैं High Uric Acid के ये 5 गंभीर लक्षण, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज