Haryana political news: हरियाणा में भाजपा पर कांग्रेस ने युवाओं के शोषण का आरोप लगाया है। दरअसल, पार्टीऔर चुनाव आते ही युवाओं की याद आ गई।

कांग्रेस ने हमला हरियाण सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक भर्ती प्रक्रियाओं के परिणाम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग द्वारा रोक लगाया गया था इसके अगले दिन ही कांग्रेस ने हमला बोल दिया।

पार्टी के महासचिव ने लगाए ये आरोप

पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया सरकारी व्यवस्था के नाम पर युवाओं का शोषण किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो मे युवाओं को प्रताड़ित किया गया वहीं सरकारी भर्तियों में धांधली, पेपर लीक हुए। वहीं आगे कहा कि प्रदेश में जमकर पर्ची- खर्ची का खेला चला । वहीं कहा कि चुनाव की तरीख के घोषण को देखते ही युवाओं को बहलाने के लिए भर्तियां निकाली गई।

 

also read:Haryana Crime News: नहर में कूद कर की आत्महत्या! सुसाइड नोट से मिला चौंकाने वाले खुलासे

also read:Haryana Assembly Election 2024: जननायक जनता पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, विधायक पार्टी को कह रहे हैं अलविदा