India News (इंडिया न्युज) फरीदाबाद/हरियाणा : पुलिस आयुक्त कार्यालय में डीजीपी पीके अग्रवाल और एडीजीपी सीआईडी अलोक मित्तल ने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और डीसीपी क्राइम सहित सभी जॉन के डीसीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग रिव्यु कर मौजूदा हालात की जानकारी ली है। वही कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश। सभी डीसीपी,एसीपी, थाना व् चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्तर पर पीस कीपिंग कमेटियों के साथ मीटिंग करके समाज में शांति व्यवस्था स्थापित की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, आमलोंगो के भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा प्रेरित।

लॉ एंड ऑर्डर ड्युटी के लिए बुलाई गई है 5 कम्पनी

पुलिस आयुक्त ने पुलिस महानिदेशक को फरीदाबाद के हालत के बारे में अवगत कराते हुए बताया है कि ताजा घटनाक्रम को देखते हुए फरीदाबाद में प्रयाप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फरीदाबाद के तीनों जॉन में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है। एंटी रोइट इक्विपमेंट के साथ पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा एहतियात के तौर पर फरीदाबाद में लॉ एंड ऑर्डर ड्युटी के लिए 5 कम्पनी बाहर से बुलाई गई है जिसमें 1 सीआरपीएफ 1 मधुबन से और 1 आईआरबी, 2 एसएसबी की कम्पनी शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो की हो रही मॉनिटरींग

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने,धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित भड़काऊ और फेक मैसेज फॉरवर्ड करने करने वाले असामाजिक तत्वो को साइबर पुलिस मॉनिटर कर रही है। किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण व ब्यानबाजी के बहकावे में आकर हिंसा करने की कोशिश करने वालो के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं।
वही सभी जोन के डीसीपी एसीपी अपने अपने क्षेत्र में बारीकी से नजर रख रहे हैं। साथ ही पीस कमेटी के संपर्क में है। डीसीपी क्राइम की टीम द्वारा सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले असामाजिक तत्वो के व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पोर्टल, यूट्यूब पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाई जा चूकी है जिनपर निगरानी रखी जा रही हैं।

फरीदाबाद में लागू रहेगी धारा -144, जिला प्रशासन ने शराब के 6 ठेके किये बंद

फरीदाबाद में अगले आदेश तक धारा -144 लागू रहेगी और एहतियात के तौर पर इन्टरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। उपायुक्त विक्रम सिंह और डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने सर्वधर्म पीस कमेटी की बैठक की और सभी से आपसी भाईचारा व शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। सभी समुदायों के प्रबुद्धजनों ने शांति बरकरार रखने का भरोसा दिया है। कही पर भी किसी तरह का दंगा न हो इस वजह से फरीदाबाद जिला प्रशासन की तरफ से शराब के 6 ठेकों को बंद करा दिया गया है।

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की कोशिशि करने वालो के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

सेक्टर 58 कैल गाँव एरिया में असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की कोशिशि की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 आरोपियों रवि और पलवल को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वही बीपीटीपी के फरीदपुर गाँव में कुछ उपद्रवियों ने दो घरों के बाहर तोड़फोड़ की थी जिस सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बीपीटीपी मे मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपी गौरव और संजू निवासी फरीदपुर को काबू किया गया है।

बल्लबगढ़ में कुछ आरोपियों ने रघुबीर कॉलोनी में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की थी। जिसमे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिटी बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों की पहचान करते हुए त्रिखा कॉलोनी निवासी आशु, धीरज, प्रिंस तथा कुलदीप को काबू किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की और बारीकी से असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा है। गड़बड़ी दिखने पर उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे और शांति- सद्भाव की भावना बनाए रखे।

Also Read-Delhi Bill 2023: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हुआ