Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021 हाल ही में आयी विश्वव्यापी बीमारी के कारण पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था चकानाचूर हो गयी। जिसका सबसे ज्यादा असर भारत में श्रमिक वर्ग पर ही पड़ा है। जिसके चलते सारी मजदूरी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे क्योंकि ये अपना काम करने के लिए बाहर नहीं निकल पाए और श्रमिको की आय का स्त्रोत सीमित ही होता है और यदि उन्हें कुछ दिनों तक काम न मिले तो उनके पास राशन पानी खरीदने के भी पैसे नहीं होते है। इसलिए हरियाणा की राज्य सरकार ने अपने स्टेट के बेरोजगारी श्रमिको के लिए हरियाणा श्रमिक पंजीकरण अभियान योजना का शुभ आरम्भ किया क्योकि देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, और ये सभी कार्मिक भी मजदूर की श्रेणी में ही आते हैं।
ये श्रमिक कंस्ट्रक्शन साईट और विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं, लेकिन इनके लिए कोई नियत वेतन और नौकरी सम्बन्धित अन्य सुविधाये नही होती। इसलिए इन्हें पहचान देने और इनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरियाणा की सरकार ने एक नई योजना की घोषणा की हैं जिसमें श्रमिकों को आधिकारिक आइडेंटीटी कार्ड मिलेंगे, इस योजना का नाम हरीयाणा श्रमिक पंजीकरण अभियान हैं।
Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021 की विशेषताएं
योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों का विकास (Key features of Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य ये हैं कि मजदूरों का समग्र विकास हो सके। उन्हें भी अपनी नौकरी की पहचान और पहचाना पत्र की आवश्यकता होती हैं।
श्रमिकों की Category (Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
कंस्ट्रक्शन साईट से जुड़े सभी शारीरिक श्रम करने वाले या सुपरवाईजर का काम देखने वाले लोगों को इस योजना में शामिल किया जाये, इसके अलावा टेक्निकल और क्लर्क के कामो से जुड़े लोग भी इस आईडी कार्ड के लिए एनरोल हो सकते हैं।
क्रियान्वयन के चरण (Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
योजना का क्रियान्वयन 3 चरणों में होगा। ये सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य की आॅथोरिटी ज्यादा से ज्यादा श्रमिको तो इसका लाभ पहुंचा सके।
लेबर चौक भी होंगे (Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
इस यूनिक योजना में पहले 55 लेबर चौक बनाये जायेंगे और फिर बहुत से चौक इसमें शामिल किये जायेंगे।
नया केंटिन खुलेगा (Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
मजदूरों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अच्छा खाना देने की सुविधा शुरू की जाएगी जिससे उन्हें ज्यादा दूर तक जाना ना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार अम्बाला, पंचकूला, करनाल, पानीपत और भिवानी में कैंटीन लगाएगी।
रजिस्ट्रेशन फीस या एनरोलमेंट फॉर्म जमा करवाने के लिए सभी अभ्यथीर्यों को कम से कम 25 रुपए जमा करवाने होंगे
मासिक contribution (Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
एक बार अभ्यर्थी को चुने जाने पर उन्हें हर महीने 5 रुपए नामांकन के जमा करवाने होंगे।
Read Also : CM Kisan Mitra Energy Yojana 2021
योग्यता (Eligibility Criteria for Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
हरियाणा का मूल निवासी :
केवल वोही मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे जो कि हरियाणा के मूल निवासी होंगे
अभ्यर्थी की उम्र
योजना में ये बात मेंशन की गयी हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए केवल वो अभ्यर्थी ही एप्लाई कर सकेंगे जो 18 वर्ष से 60 वर्ष तक बीच के होंगे।
वर्क स्टेटस
अभ्यर्थी को इस आईडी कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उसके पास पिछले वर्ष कम से कम 90 दिन काम का अनुभव होना चाहिए।
(Documents required for application for Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021) Applications के लिए आवश्यक Documents
निवास प्रमाण पत्र
इस योजना का लाभ केवल उन अभ्यर्थियों को मिलेगा जिनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र होगा, वरना राज्य सरकार उनकी एप्लीकेशन स्वीकार नही करेगी।
आधार कार्ड
किसी भी अभ्यर्थी की डिटेल्स जांचने और पर्सनल डाटा देखने के लिए उसके पास आधार कार्ड होना आवश्यक हैं।
आयु-प्रमाण पत्र
उम्र से सम्बन्धित क्राइटेरिया देखने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा। या फिर जन्म को प्रमाणित करने वाले कोई लीगल डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे।
काम का प्रमाण पत्र
योग्यता के लिए काम से सम्बन्धित क्राइटेरिया होने के कारण केवल उन लोगों को आईडी मिलेगी जिनके पास रीसेंट कंस्ट्रक्शन साईट की जानकारी हो।
पासपोर्ट साईज फोटो
अभ्यर्थी को 3 नयी पासपोर्ट साइज फोट लगानी होगी। ये रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक होगी और इसे हरीयाणा सरकार द्वारा दिए गए आईडी कार्ड पर भी लगाना होगा।
Read Also : Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana
Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana के क्रियान्वयन के चरण
पहला चरण
इस चरण के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मजदूर को निर्धारित लेबर चौक में आना होगा।
दूसरा चरण
इस चरण के दौरान मजदूर को राज्य भर में स्थित कंस्ट्रक्शन साईट पर काम में लगना होगा।
तीसरा चरण
इस चरण के अंतर्गत मजदूर को ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्टर होना होगा।
Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana Card Holder को मिलेंगे ये लाभ
आथोराइजड पहचान आईडी कार्ड का फायदा ये होगा कि इससे सभी मजदूरों को एक आधिकारिक पहचान मिल जायेगी। उन्हें अपने काम से जुड़े होने का सबूत देने के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स पर निर्भर नहीं रहना होगा।
अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना
राज्य की सरकार श्रमिक वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं निकालती रहती हैं, इन सभी में भाग लेने और इनका फायदा उठाने के लिए श्रमिकों के पास उनका पहचान-पत्र होना जरुरी है, जो कि इस योजना के अंतर्गत बन जाएगा।
योजना के लिए आवंटित बजट
हरीयाणा सरकार ने अब तक इस योजना के लिए 400 करोड़ तक का बजट निर्धारित कर दिया हैं। ये पैसे सभी जरूरतमंद मजदूरों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने में खर्च किए जायेंगे।
इस योजना का का लाभ उस वर्ग को मिलेगा जिनके लगातार काम करते रहने के बाद भी उनकी अपनी कोई पहचान नहीं होती,और इस कारण ही उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधोँ के लाभ नहीं मिल पाते।
(Haryana Shramik Panjikaran Abhiyan Yojana 2021)
Connect With Us:– Twitter facebook