इंडिया न्यूज, दिल्ली:
Haryanvi Song: एनडी कुंदू (NDee Kundu) का ‘नाम तेरा’ 22 अगस्त को रिलीज हुआ था। इस गाने को अभी तक 14 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। एनडी कुंदू ने इस गाने के बोल लिखे हैं, आवाज दी है और कंपोज भी किया है। इस गाने का निर्देशन एमपी सेगा ने किया है। वहीं फीमेल लीड की जिम्मेदारी गुंजन ने निभाई है।

 

Connact Us: Twitter Facebook