(इंडिया न्यूज़): सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों टीवी की दुनिया में धुआं उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सलमान खान के शो में अब्दु रोजिक, प्रियंका चाहर चौधरी और सौंदर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स ने अपनी गेम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

हालांकि इस बीच साजिद खान और शालीन भनोट जैसे कंटेस्टेंट्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। इन सबसे इतर ‘बिग बॉस 16’ को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, बिग बॉस 16 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एक हसीना की एंट्री हो सकती है, जो पहले भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारने वाली यह हसीना कोई और नहीं बल्कि रिद्धिमा पंडित हैं।

एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद खबरों के मुताबिक, रिद्धिमा पंडित वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री कर सकती हैं और सलमान खान के घर में नये ट्विस्ट और टर्न्स भी ला सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में भी रिद्धिमा पंडित की गेम को खूब सराहा गया था। वहीं बिग बॉस 16 में उनकी एंट्री की खबर ने ही फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

बिग बॉस 16 को लेकर अभी तक रिद्धिमा पंडित की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले शेफाली जरीवाला से भी बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने के बारे में सवाल किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस का कहना था कि अभी वह रिएलिटी शो से दूर हैं। लेकिन अगर उन्हें ऑफर मिलेगा तो वह वहां जाना जरूर पसंद करेंगी। इसके साथ ही शेफाली जरीवाला ने अब्दु रोजिक को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया था।