इंडिया न्यूज़ (मुंबई):महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है,पालघर जिले में वसई इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हुए, इसमें कई लोग के दब जाने की खबर है अब तक दो लोगो को बचाया गया है,कई घरो को भी भूस्खलन के कारण नुकसान हुआ है,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कई जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है,मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा है की कोई अप्रिय घटना न हो,सभी तक मदद समय से पहुंच जाए.
वही पुणे जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है.