इंडिया न्यूज़ (गुवाहाटी): असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने आज असम के बाढ़ प्रभावित बाजली जिले का दौरा किया,यहाँ सबसे पहले वह स्थानीय लोगो से मिले और उनसे बाढ़ को लेकर चर्चा की और उनके समस्याओ को सुना,यहाँ वह काफी देर तक करीब 2 फीट पानी में खड़े रहे,इसके बाद वह बाढ़ प्रभावितो के लिए बनाए गए राहत शिविर में पहुंचे, बाजली जिले के राहत शिविर नंबर 425 मेधिकउची मॉडल प्राइमरी स्कूल और पीएचसी भाबनीपुर का उन्होंने दौरा किया यहाँ उन्होंने पहुमारा नदी के तटबंध को मजबूत करने और सड़क के निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.

उन्होंने ट्ववीट कर जानकारी दी.

इसके बाद वह चारलपारा नयापारा पहुंचे यहाँ वह बाढ़ प्रभावित लोगो से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिया.