इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
Heroin Recovered From Boat Came From Iran गुजरात के तट पर ईरान से आई एक बोट में तस्करी के लिए 40-50 किलो हेरोइन बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस आपरेशन को गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट कार्ड ने मिलकर किया और शनिवार रात को साजिश नाकाम कर दी। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात कोस्ट गार्ड और एटीएस को भारतीय जल सीमा में एक बोट दिखाई दी थी। बोट को रोककर जांच की गई तो इसमें 50 किलो तक हेरोइन मिली है। बोट पर सात ईरानी नागरिक सवार थे, इन सभी की जांच की जा रही है।
वहीं गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला का कहना है कि यह खेप और बड़ी हो सकती है और सही मात्रा नौका की छान-बीन के बाद ही पता चल सकेगी। भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया और ईरानी नौका एवं उसके चालक दल के 7 सदस्यों को भी पकड़ा है।