Himansh Kohli with his mother spotted for lunch at Chin Chin Chu restaurant Juhu हिमांश कोहली का जन्म 3 नवंबर 1989 को नई दिल्ली में हुआ था। कोहली ने अपने करियर की लो शुरूआत रेडियो मिर्ची में बतौर आरजे शुरूआत की थी। उसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर चैनल वी के शो हम से लाइफ के साथ अभिनय की शुरूआत की। वह इस शो में राघव ओबरॉय की भूमिका में नजर आये थे।
हिमांश ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की। यह फिल्म स्टूडेंट कालेज लाइफ पर बेस्ड फिल्म थी। इस फिल्म में वह बतौर लीड अभिनेता नजर आये थे। इस फिल्म में हिमांश के अलावा एवलिन शर्मा, रकुल प्रीत, गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आये थे। फिल्म ने बॉक्स-आॅफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। हिंदी सिनेमा में नए होने के कारण उन्हें आलोचकों से भी उनकी अभिनय को लेकर उन्हें काफी आरेफेन मिली थी।
हिमांश कोहली अपनी मां के साथ चिन चिन चू रेस्टोरेंट जुहू में लंच के लिए स्पॉट हुए। यहां देखें पूरा वीडियो
Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज
Read More: Govinda Naam Mera में विक्की कौशल ने दिखाया देसी डांसर वाला अंदाज
Connect With Us: Twitter Facebook